Thursday, June 11, 2020

मुंबई कैसे बन गया, भारत का वुहान



mumbai-wuhan


देश में कोरोना संक्रमण से जुड़ी एक अच्छी और एक बुरी खबर है- अच्छी खबर ये है कि देश में पहली बार कोरोना से स्वस्थ हुए मरीजों की संख्या, एक्टिव मरीजों से ज्यादा हो गई है, देश में कोरोना संक्रमण के मामले 2 लाख 77 हजार से ज्यादा हो चुके हैं, अब तक भारत में सात हजार सात सौ पैतालीस लोग इस संक्रमण से जान गंवा चुके हैं. लेकिन राहत की बात ये है कि देश में कोरोना के एक लाख पैतीस हजार से ज्यादा मरीज, पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं.

जबकि एक्टिव मरीजों की संख्या एक लाख तैतीस हजार से ज्यादा हैं, अर्थात जितने मरीज इस वक्त इलाज करवा रहे हैं, उससे ज्यादा मरीज ठीक होकर घर लौट गए हैं, बुरी खबर ये है, कि मुंबई में कोरोना को लेकर हालात अच्छे नहीं है. वहां अब संक्रमण के मामले चीन के उस वुहान शहर से ज्यादा हो चुके हैं, जहां से ये वायरस दुनिया भर में फैला था. मुंबई में कोरोना संक्रमण के 51 हजार से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैंl 


wuhan

जबकि वुहान में संक्रमण के कुल 50 हजार 340 मामले थे. मुंबई में एक अप्रैल तक कोरोना के सिर्फ 198 केस थे, लेकिन 30 अप्रैल को ये संख्या 6 हजार 644 हो गई. 

इसके बाद 15 मई को ये मामले 16 हजार के पार हो गए. अगले 16 दिन में ये संख्या दोगुनी होकर करीब 37 हजार हो गई और 9 जून को मुंबई ने पचास हजार का आंकड़ा पार कर लियाl

mumbai-covid-news

मुंबई में संक्रमण के मामले कितनी तेज रफ्तार से बढ़े हैं. इस तरह मुंबई ने, वुहान को पीछे छोड़ दिया है. लेकिन सवाल ये है कि आखिर मुंबई में, कोरोना संक्रमण के मामले, वुहान से ज्यादा कैसे हो गए वुहान की आबादी करीब एक करोड़ दस लाख है जबकि मुंबई की आबादी दो करोड़ के आस-पास हैl

लेकिन क्षेत्रफल के हिसाब से वुहान, मुंबई से करीब 14 गुना बड़ा है. वुहान का क्षेत्रफल करीब साढ़े 8 हजार वर्ग किलोमीटर है. मुंबई का क्षेत्रफल करीब 603 वर्ग किलोमीटर है. वुहान में प्रति वर्ग किलोमीटर इलाके में औसतन 1152 लोग रहते हैं. जबकि मुंबई में ये संख्या 35 हजार के करीब है, वुहान में कोरोना संक्रमण से मौतों की संख्या 3869 बताई गई थी, 

वहां मरने वालों का प्रतिशत 7.77 प्रतिशत था. जिसके मुकाबले मुंबई में हालात बेहतर हैं जहां कोरोना से अबतक करीब 1760 लोगों की मौत हुई हैl

https://amzn.to/3hCi6Fv

No comments:

Post a Comment